उत्तर कोरिया के वीडियो में दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति पर रॉकेट हमला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016

सोल। उत्तर कोरिया की एक वेबसाइट ने एक नया दुष्प्रचार वीडियो जारी किया है, जिसमें दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति निवास ‘ब्लू हाउस’ और सोल स्थित अन्य सरकारी इमारतों पर कई रॉकेट हमले करते दिखाया गया है। उत्तर कोरिया की वेबसाइट ‘डीपीआरके टूडे’ पर सोमवार को इसे अपलोड किया गया था। इसी वेबसाइट ने 10 दिन पहले वाशिंगटन पर परमाणु हमले वाला एक अन्य वीडियो भी जारी किया था। उत्तर कोरिया के छह जनवरी को अपने चौथे परमाणु परीक्षण को अंजाम देने के बाद से कोरियाई प्रायद्वीप पर तनाव बढ़ गया है। मार्च की शुरूआत में दक्षिण कोरिया-अमेरिका के वार्षिक युद्ध अभ्यासों के शुरू होने की प्रतिक्रिया में पिछले महीने के दौरान उत्तर कोरिया ने सोल और वाशिंगटन पर बार बार हमले की धमकी दी है।

 

संयुक्त अभ्यास आम तौर पर होने वाले अभ्यास से बड़ा है और व्यापक संघर्ष की स्थिति में उत्तर कोरिया के नेतृत्व को ‘‘बेअसर’’ करने के लिए इसमें एक विशेष अभियान भी शामिल किया गया है। उत्तर कोरिया ने इसे अपने नेता किम जोंग-उन और कोरियान पिपुल्स आर्मी (केपीए) पर सीधा खतरा बताया और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क ग्यून-हे को माफी मांगने और ऐसी रणनीति तैयार करने वालों को सजा देने की मांग करते हुए उन्हें ‘‘अल्टीमेटम’’ भी दिया। 88 सेकंड के इस नए वीडियो का शीर्षक है- ‘‘अगर अल्टीमेटम का जवाब नहीं मिला..’’। इस वीडियो में उत्तर कोरिया में मोबाइल लॉन्चर से रॉकेट दागते हुए दिखाया गया है साथ ही ‘ब्लू हाउस’ और अन्य इमारतों को आग की लपटों में नष्ट होते हुए दिखाया गया है। वीडियो का अंत एक चेतावनी संदेश से होता है, जिसमें लिखा है- ‘‘सबकुछ जलकर खाक हो जाएगा।’’

 

 

प्रमुख खबरें

West Bengal में अनमैप्ड वोटर्स की SIR सुनवाई रोकी गई, अब क्या करने वाला है चुनाव आयोग?

पंजाब विधानसभा में वीबी-जी राम जी’ कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाना संविधान के विरुद्ध: शिवराज सिंह चौहान

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन