कब तक मुख्यमंत्री रहूंगा इस बात से नहीं हूं परेशान: कुमारस्वामी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2018

बेंगलूरू। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने मंगलवार को कहा कि उनके लिए राज्य का मुख्यमंत्री बनने का अवसर ‘ईश्वर प्रदत्त’ है और वह इस बात को लेकर कतई चिंतित नहीं है कि कब तक इस पद पर रहेंगे। कुमारस्वामी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार की अगुवाई कर रहे हैं और गठबंधन सहयोगी के कुछ तबकों से उन्हें लगातार चुनौतियां मिल रहीं हैं। उन्होंने कहा कि राज्य को बचाने के लिए दोनों दल साथ आए थे न कि निहित स्वार्थों के लिए।

उन्होंने यह भी कहा कि 2014 में आम चुनाव में जो नरेन्द्र मोदी "लहर" थी वह अब नहीं है और यह देश में हुए अनेक उप चुनावों के नतीजों से स्पष्ट है। कुमारस्वामी ने कहा, ‘कर्नाटक ने 2019 के संसदीय चुनाव के लिए नया मंच मुहैया कराया है और यहां से नया राजनीतिक बदलाव आएगा।’ मुख्यमंत्री ने बेंगलौर प्रेस क्लब और बेंगलौर रिपोर्टर्स गिल्ड की ओर से आयोजित मीट द प्रेस कार्यक्रम के दौराऩ एक प्रश्न के उत्तर में कहा, ‘मुझे कोई चिंता नहीं है कि मैं इस पद पर कब तक हूं। मेरा मानना है कि मैं यहां पांच वर्ष के लिए हूं। ईश्वर ने मुझे यह अवसर प्रदान किया है जिसे मुझे जनता के हित में इस्तेमाल करना है।’

 

प्रमुख खबरें

बंगाल बाढ़ : राज्यपाल ने ममता से कहा कि वे अपना कर्तव्य निभाएं, डीवीसी पर दोषारोपण न करें

राजस्थान में 17 वर्षीय छात्रा से छेड़छाड़ के प्रयास में शिक्षक गिरफ्तार, प्रधानाचार्य निलंबित

लोकतंत्र में शासक असहमति को बर्दाश्त करता है: गडकरी

जिनकी आंखें नहीं, वे भी देख सकेंगे दुनिया, एलन मस्क के कौन से नए डिवाइस को मिली FDA की मंजूरी