चीन ने अमेरिका के तीन पत्रकारों को किया निष्कासित, ट्रम्प नाखुश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2020

वाशिंगटन।अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि वह चीन से अमेरिकी पत्रकारों को निष्कासित किए जाने के फैसले को लेकर खुश नहीं हैं।

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प ने इस अहम पद के लिए आदित्य बमजई को किया नामांकित

 चीन सरकार के ‘द वॉल स्ट्रीट जर्नल’, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘द वाशिंगटन पोस्ट’ के अमेरिकी पत्रकारों को निष्कासित किए जाने के फैसले के बारे में पूछे जाने पर ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कहा, ‘‘मुझे यह देखकर खुशी नहीं हुई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन तीनों मीडिया संस्थानों के साथ मेरी अपनी दिक्कतें हैं। मुझे लगता है कि आप यह अच्छी तरह जानते हैं लेकिन मुझे यह सब देखकर अच्छा नहीं लगा। मैं खुश नहीं हूं।’’

इसे भी पढ़ें: प्राइमरी चुनाव में जीत के साथ रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार बने ट्रंप

 चीन ने अमेरिका के तीन बड़े अखबारों के करीब 13 अमेरिकी पत्रकारों को निष्कासित करने के अपने फैसले का बुधवार को बचाव करते हुए कहा कि वाशिंगटन द्वारा चीन के सरकारी मीडिया संस्थानों को ‘‘विदेशी मिशन’’ घोषित करने के बाद इसके बदले में उसे यह कार्रवाई करने के लिए ‘‘विवश’’ होना पड़ा। सीनेटर डायने फिनस्टीन ने कहा कि वह अमेरिकी पत्रकारों को निष्कासित करने के चीन के फैसले से काफी चिंतित हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह साफ तौर पर अमेरिकी मीडिया संस्थानों को धमकाने और चीन में घटनाओं को रिपोर्ट करने की उनकी क्षमता को सीमित करने का प्रयास है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना वायरस खतरे के बीच अमेरिका में मंडरा रहा कामबंदी का खतरा

 पत्रकारों के खिलाफ ऐसी बदले की कार्रवाई खतरनाक उदाहरण पेश करती है जो दुनियाभर में प्रेस की स्वतंत्रता के लिए खतरा पैदा करती है।’’ चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि निष्कासित पत्रकार विशेष प्रशासनिक क्षेत्र हांगकांग या मकाऊ से रिपोर्ट नहीं कर पाएंगे। ‘फॉरेन कॉरेस्पोंडेंट क्लब ऑफ हांगकांग’ ने एक बयान में कहा कि वह उन खबरों से चिंतित है कि हांगकांग में पत्रकारों के तौर पर काम करने से उन्हें प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।

प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी