Vastu Tips: किराए के मकान में रहते हुए न करें ये गलतियां, वरना अपना घर बनाने में आ सकती हैं बाधाएं

By अनन्या मिश्रा | Jan 30, 2025

अक्सर किराए के घर में रहने वाले लोग वास्तु के नियमों का पालन नहीं करते हैं। क्योंकि वह ऐसा मानते हैं कि यह उनका घर नहीं है। कुछ लोग जाने-अंजाने में किराए के घर में रहते हुए कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जिससे कि वास्तु दोष उत्पन्न होने लगता है। वास्तु दोष पैदा होने पर अपना घर बनाने के सपने पर प्रभाव पड़ता है। सरल शब्दों में कहा जाए, तो किराए के मकान में रहते हुए कुछ वास्तु नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। क्योंकि इन नियमों का पालन नहीं करने से अपना घर बनने में देरी आती है और अनेकों बाधाएं पैदा होने लगती हैं। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक किराए के मकान में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।


वास्तु टिप्स

बता दें कि सबसे पहले किराए के मकान में रहने वाले लोगों को यह समझना चाहिए कि आप जिस भी घर में रहते हैं। वहां पर आपके साथ अगर घर के मकान मालिक भी रहते हैं, तो ऐसे में वास्तु दोष सिर्फ आपकी गलती से नहीं बल्कि अगर के मालिक की वजह से भी पैदा हो सकता है। जिसका नुकसान न सिर्फ आपको बल्कि घर के मकान मालिक हो भी हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: Love Horoscope For 4 February 2025 | आज का प्रेम राशिफल 4 फरवरी | प्रेमियों के लिए कैसा रहेगा आज का दिन


अगर आप किराए के मकान में अकेले रहते हैं, तो आपको वास्तु नियमों का ध्यान रखना चाहिए। भले ही वह घर आपका नहीं है, लेकिन इसमें रखी वस्तुओं का आप इस्तेमाल कर रहे हैं। किराए के घर में लकड़ी के दरवाजे नहीं होना चाहिए। लकड़ी के दरवाजे की जगह स्टील धातु से बने दरवाजा लगवाना चाहिए। वरना इससे घर में बरकत रुकती है। 


वहीं अगर लकड़ी का दरवाजा खराब हो जाता है, या उसमें घुन लग जाता है, तो ऐसी लकड़ी वाला दरवाजा घर में निगेटिव एनर्जी को प्रवेश देता है और सकारात्मक ऊर्जा को आने से रोकता है। ऐसे में घर में स्टील के दरवाजे लगाना शुभ माना जाता है। क्योंकि किराए के मकान को बुरी शक्तियां जल्दी प्रभावित करती हैं। इसलिए नकारात्मक शक्तियों से बचने के लिए कपूर या लोबान जलाकर उसका धुआं घर के हर कोने में करें।


जिस तरह से अपने घर में टूटा-फूटा सामान रखना अशुभ माना जाता है, ठीक उसी तरह से किराए के घर में भी टूटा और बेकार का सामान रखना नुकसानदायक साबित हो सकता है। किराए के घर में अगर नल टपकता है, तो उसको भी फौरन ठीक करना चाहिए, इससे धन की हानि होने लगती है। वहीं किराए के मकान के मुख्य द्वार को खाली न छोड़े यहां पर कोई शुभ चिन्ह बनाए।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई