जितेंद्र सिंह का दावा, मोदी सरकार में नहीं है भ्रष्टाचार का एक भी मामला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 02, 2018

जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को आड़े हाथ लिया और वर्तमान भाजपा नीत सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि पिछले चार वर्षों में मंत्रियों के खिलाफ ऐसा कोई आरोप नहीं लगा। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री सिंह ने कहा, ‘यह सरकार चार वर्षों से है लेकिन मोदी सरकार के एक भी मंत्री के ऊपर किसी घोटाले या उनके ऊपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा।’

उन्होंने कहा कि यहां तक कि आज सामने आ रहे घोटाले भी पूर्ववर्ती संप्रग सरकार के हैं। सिंह जम्मू में संवाददाताओं द्वारा कथित 5000 करोड़ रूपये के बैंक घोटाले के सिलसिले में पूछे गए सवालों का उत्तर दे रहे थे जिसमें प्रवर्तन निदेशालय की एक जांच में कांग्रेस नेता अहमद पटेल के दामाद का नाम सामने आया है।

यह पूछे जाने पर कि कथित घोटाले में कांग्रेस के एक नेता के एक रिश्तेदार का नाम आने के बाद क्या सोनिया गांधी और राहुल गांधी को फैसला करना चाहिए, सिंह ने कहा कि हम सभी सार्वजनिक जीवन में हैं और देश के लोगों को स्पष्टीकरण देना चाहिए। उनकी चुप्पी ही इसका संकेत है कि समझा नहीं पा रहे हैं। 

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान