कर का भुगतान नहीं करना गरीबों को लाभ से वंचित करना है: CM Himanta

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2024

असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार को कर का भुगतान नहीं करना गरीबों को लाभ से वंचित करना है। शर्मा कांग्रेस के एक बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे जिसमें पार्टी ने कहा था कि उसे आयकर विभाग से नए नोटिस मिले हैं, जिसमें उसे 1,823.08 करोड़ रुपये का भुगतान करने को कहा गया है।

उन्होंने कहा, “अगर कांग्रेस कर नहीं चुका रही है तो इसका मतलब है कि वह कल्याणकारी गतिविधियों के खिलाफ है। वह गरीबों के खिलाफ है, वंचितों के खिलाफ है।”

उन्होंने कहा, “कर के रूप में एकत्र किया गया पैसा अस्पतालों, स्कूलों और कॉलेजों में जाता है, और इसलिए सरकार को कर की आवश्यकता होती है। कर आतंक नहीं है और दोनों दो अलग-अलग शब्द हैं।”

कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले उसे आर्थिक रूप से कमजोर करने के लिए सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘कर आतंकवाद’ में संलिप्त होने का आरोप लगाया है।

प्रमुख खबरें

कोई ‘लहर’ नहीं है, प्रधानमंत्री Narendra Modi की भाषा में केवल ‘जहर’ है : Jairam Ramesh

Rae Bareli से Rahul का चुनाव लड़ना India गठबंधन का हौसला बढ़ाने वाला: Pilot

महा विकास आघाडी Maharashtra में लोकसभा चुनाव में अधिकतम सीट जीतेगा : Aditya Thackeray

Russia के राष्ट्रपति Putin इस सप्ताह China की दो दिवसीय राजकीय यात्रा करेंगे