दिल्ली में कोरोना की चौथी लहर, लॉकडाउन लगाने पर नहीं कर रहे विचार : केजरीवाल

By अंकित सिंह | Apr 02, 2021

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। हालत यह है कि अप तो दिल्ली में 2500 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। इन सबके बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर की स्थिति उतनी गंभीर नहीं है। पहले की तुलना में कम मौतें हुई हैं और आईसीयू में भर्ती कराने के भी कम मामले आए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में कोरोना वायरस की चौथी लहर चल रही है, संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन लगाने पर विचार नहीं कर रहे। अगर ऐसी जरूरत हुई तो हम सबसे पहले दिल्ली के लोगों से सलाह लेंगे। आपको बता दें कि दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 2,790 नए मामले आए जो इस साल एक दिन में आए मामलों में सबसे अधिक है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि इस अवधि में नौ और मरीजों की संक्रमण से मौत हुई है जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,036 हो गई है। विभाग के मुताबिक संक्रमण दर (जांच किए गए नमूनों के अनुपात में संक्रमित) भी बढ़कर 3.57 प्रतिशत हो गई है। 

प्रमुख खबरें

Sandip Pradhan ने SEBI के पूर्णकालिक सदस्य का कार्यभार संभाला

हवाई किराया आसमान छू रहा, Kolkata-Mumbai Flight का किराया 90,000 रुपये

संकट में फंसी IndiGo को विमानन निगरानी संस्था DGCA ने कई छूट दीं

Horoscope 06 December 2025 Aaj Ka Rashifal: सभी 12 राशियों का कैसा रहेगा आज का दिन, पढ़ें आज का राशिफल