By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 15, 2019
मऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद किया है। मायावती ने एक चुनावी जनसभा में कहा कि नोटबन्दी ने किसान और आम जनता को बर्बाद कर दिया। नोटबन्दी और जीएसटी से देश के अन्दर गरीबी और बेरोजगारी बढी है। देश की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ा है।
बसपा सुप्रीमो ने कहा कि कांग्रेस आज पूरे देश में अपने अस्तित्व की लडाई लड़ रही है। अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई थी। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस जुमलेबाजी करते हैं लेकिन इस बार जनता जुमलेबाजी में नहीं फंसेगी । भाजपा ने चंद बडे़ पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया और किसानों से किये वादे पूरे नहीं किये।