जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 13, 2025

निर्वाचन आयोग ने 11 नवंबर को जुबली हिल्स विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नामांकन पत्र 21 अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे और नामांकन पत्रों की जांच 22 अक्टूबर को होगी।

नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर है। नामांकन पत्र शेखपेट स्थित निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जमा किए जाएंगे। जुबली हिल्स विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव 11 नवंबर को होगा और मतगणना 14 नवंबर को होगी।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) विधायक मगंती गोपीनाथ का इस वर्ष जून में हृदयाघात से निधन होने के कारण जुबली हिल्स सीट रिक्त हुई है। तेलंगाना में सत्तारूढ़ दल कांग्रेस ने वी. नवीन यादव को अपना उम्मीदवार घोषित किया है, जबकि विपक्षी दल बीआरएस ने दिवंगत विधायक की पत्नी मगंती सुनीता को मैदान में उतारा है। भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है।

प्रमुख खबरें

बंगाल की खाड़ी में नो फ्लाई जोन का ऐलान, कौन सा मिसाइल टेस्ट करने वाला है भारत

Goa Nightclub Fire: लूथरा बंधुओं को 5 दिन की पुलिस हिरासत, गोवा की अदालत ने सुनाया फैसला

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास