मजूदरों के मसीहा सोनू सूद को अब फिल्मों में नहीं मिलेंगे विलेन के रोल, जानिए कारण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2020

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान प्रवासियों के लिए काम करने के बाद फिल्म निर्माता अब अपनी फिल्मों में ‍उन्हें नायक के रोल दे रहे हैं। शुक्रवार को “वी द वुमेन” के ऑनलाइन सत्र में सूद ने यह खुलासा किया कि कैसे 2020 ने उनके व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन, विशेषकर एक अभिनेता के तौर पर उनकी छवि को बदल कर रख दिया है। सूद ने इसके पहले “सिंबा”,“आर..राजकुमार” और अरुंधति जैसी फिल्मों में खलनायकों की भूमिका में हैं।

इसे भी पढ़ें: जावेद अख्तर ने कंगना रनौत पर लगाया मानहानि का केस, सुप्रीम कोर्ट ने दिए पुलिस को जांच के आदेश

अभिनेता ने कहा,“अब मुझे हर तरह के रोल मिल रहे हैं। मुझे चार-पांच बेहतरीन पटकथाएं मिली हैं। आशा करता हूं....यह एक नयी शुरुआत है और इसमें बहुत मजा आएगा।” लॉकडाउन के दौरान सूद ने देश के विभिन्न हिस्सों से आकर मुंबई में फंसे प्रवासी कामगारों को उनके परिवार से मिलाने में मदद करने के लिए एक पहल शुरू की थी। उन्होंने और उनकी टीम ने श्रमिकों से जुड़ने के लिए एक टोल-फ्री नंबर और एक व्हाट्सएप हेल्पलाइन शुरू की और फिर प्रवासियों के लिए परिवहन के तौर पर बसों, ट्रेनों और यहां तक कि चार्टर्ड उड़ानों के साथ-साथ भोजन की भी व्यवस्था की।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना