Bank Employees के लिए अब आने वाले हैं वेतन बढ़ोतरी समेत कई प्रस्ताव, जानकर खिल जाएंगे चेहरे

By रितिका कमठान | Mar 09, 2024

देशभर में सरकारी बैंकों में कार्यरत कर्मचारियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है। सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों का वेतन बढ़ने वाला है, जिसे जानकर कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं है। सरकारी बैंक में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन 17 प्रतिशत तक बढ़ेगा। 

 

ये फैसला नवंबर, 2022 से प्रभावी होगा। इस फैसले से देशभर के कुल आठ लाख बैंक कर्मचारियों को फायदा होगा। इस संबंध में भारतीय बैंक संघ (आईबीए) और बैंक कर्मचारी संगठनों के बीच शुक्रवार आठ मार्च को अहम बैठक हुई है, जिसमें कई मुद्दों पर सहमति बनी है। इसी कड़ी में 17 प्रतिशत वार्षिक वेतन वृद्धि की भी मांग थी, जिसपर संघ के साथ सहमति बन गई है। इस फैसले के बाद जहां कर्मचारी काफी खुश हैं तो वहीं बढ़ोतरी के कारण सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर आर्थिक बोझ भी बढ़ेगा। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों पर सालाना 8,284 करोड़ रुपये का बोझ आएगा।

 

आईबीए, बैंक अधिकारियों और कर्मचारी संगठनों के बीच अहम बैठक हुई थी, जिसमें वार्षिक वेतन में संशोधन पर विस्तार से चर्चा की गई है। वहीं इस फैसले के बाद ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स कन्फेडरेशन  का कहना है कि बैंक कर्मचारियों को वर्तमान में दो शनिवार की ही छुट्टी मिलती है, जिसमें बदलाव की मांग उठाई गई है। बैठक में महीने के सभी शनिवार पर बैंक कर्मचारियों को छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसपर मंजूरी दिए जाने की बात कही गई है। वहीं छुट्टी के अलावा कामकाज के घंटों में संशोधन को लेकर भी चर्चा की गई है। माना जा रहा है कि अगर चार शनिवार बैंक कर्मचारियों को छुट्टी मिलेगी तो काम के घंटों में संशोधन किया जा सकेगा। कामकाज के घंटों में संशोधन का प्रस्ताव सरकार की अधिसूचना के बाद प्रभावी होगा। 

 

इसी बीच बैंक अधिकारी संगठन का कहना है कि नए वेतनमान का निर्धारण 8088 अंकों के महंगाई भत्ते (डीए) और उस पर अतिरिक्त भार को मिलाकर किया गया है। नए वेतन समझौते के तहत सभी महिला कर्मचारियों को चिकित्सा प्रमाणपत्र दिए बगैर भी हर महीने एक दिन की बीमारी की छुट्टी लेने की अनुमति होगी। इसमें कहा गया है कि संचित विशेषाधिकार अवकाश (पीएल) को सेवानिवृत्ति के समय या सेवा के दौरान कर्मचारी की मौत होने पर 255 दिनों तक भुनाया जा सकता है। बैंकों के संगठन आईबीए के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील मेहता ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स ’पर एक संदेश में कहा, आज बैंक उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

 

आईबीए और यूएफबीयू, एआईबीओयू, एआईबीएएसएम एवं बीकेएसएम ने बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन के संबंध में नौंवें संयुक्त नोट और 12वें द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह एक नवंबर, 2022 से प्रभावी होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों के मामले में इस बात पर सहमति बनी है कि मासिक अनुग्रह राशि का भुगतान सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों द्वारा भुगतान की जाने वाली पेंशन/ पारिवारिक पेंशन के अतिरिक्त किया जाएगा। यह राशि उन पेंशनभोगियों और पारिवारिक पेंशनभोगियों को मिलेगी जो 31 अक्टूबर, 2022 या उससे पहले पेंशन प्राप्त करने के पात्र बन गए हैं। उस तारीख को सेवानिवृत्त होने वाले लोग भी इसके दायरे में आएंगे।

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप