अब गूगल मैप्स के साथ मेट्रो का सफर बनेंगा स्मार्ट, कैसे करें इसका यूज

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 06, 2025

आप भी रोजाना मेट्रो में सफर करते हैं। दैनिक जीवन में मेट्रो का एक अहम हिस्सा बन चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि मेट्रो मे तेज और सुविधाजनक सफर हो। अब मेट्रो के सफर को और भी आरामदायक बनाने के लिए गूगल मैप्स मे नई सुविधा जोड़ी है। इस सुविधा की मदद से अब गूगल मैप्स पर मेट्रो ट्रेन का पूरा टाइमटेबल देखा जा सकता है।

दिल्ली-एनसीआर से कोच्चि तक मेट्रो का शेड्यूल


अब आप गूगल मैप्स के जरिए दिल्ली-एनसीआर के साथ-साथ कोच्चि मेट्रो का टाइमटेबल भी उपलब्ध है। दरअसल, मेट्रो रेल लिमिटेड (KMRL) ने गूगल मैप्स पर प्लेटफॉर्म नंबर और डिटेल्ड शेड्यूल की जानकारी शेयर की है।


कैसे देखें गूगल मैप्स पर मेट्रो का टाइमटेबल?


- सबसे पहले आप गूगल मैप्स ऐप खोलें और सर्च बार में अपने नजदीकी मेट्रो स्टेशन का मान टाइप करें।


- स्टेशन का नाम टैप करते ही उस स्टेशन का टाइमटेबल आ जाएगा।


- डायरेक्शन आइकन पर क्लिक करें और पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑप्शन चुनें और मेट्रो रूट, टाइमिंग, किराया, और सफर के कुल समय की जानकारी प्राप्त करें।


- अब आप जिस मेट्रो स्टेशन पर चढ़ना या उतरना चाहते हैं तो उसे सेलेक्ट करें। इसके बाद आप प्लेटफॉर्म नंबर और हर स्टेशन पर ट्रेन के आने-जाने का समय चेक करें।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची