छिन गई 'घड़ी' तो अब उगते सूरज से मिलेगी पवार को पावर, EC को नाम निशान के लिए ये ऑप्शन सुझाए

By अभिनय आकाश | Feb 07, 2024

पोल पैनल द्वारा अजीत पवार के गुट को असली एनसीपी घोषित करने के बाद शरद पवार के एनसीपी गुट ने बुधवार को चुनाव आयोग को तीन नाम और प्रतीक सौंपे। सूत्रों के मुताबिक, शरद पवार के गुट ने निम्नलिखित नाम प्रस्तावित किए हैं: शरद पवार कांग्रेस, एमआई राष्ट्रवादी, शरद स्वाभिमानी और तीन प्रतीक 'चाय का कप', 'सूरजमुखी' और 'उगता सूरज'। चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को घोषणा किए जाने के बाद कि अजीत पवार गुट ही 'असली एनसीपी' है, पवार के गुट को अपने राजनीतिक गठन के लिए नए नाम प्रस्तुत करने के लिए कहा गया था। आयोग ने अजित पवार के नेतृत्व वाले समूह को एनसीपी का चुनाव चिन्ह 'घड़ी' भी आवंटित किया।

इसे भी पढ़ें: पवार परिवार में 'पावर' की लड़ाई में भतीजे की जीत, Sharad Pawar को जीवन का सबसे बड़ा झटका लगने से Maharashtra के राजनीतिक समीकरण गड़बड़ाये

अजित पवार गुट ने फैसले का जश्न मनाते हुए कहा कि बहुमत को प्राथमिकता दी गई है, शरद पवार के खेमे ने इसे लोकतंत्र की हत्या कहा और घोषणा की कि वे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे। शरद पवार के नेतृत्व वाले राकांपा गुट ने कहा कि चुनाव आयोग को अपने फैसले से शर्मिंदा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अजीत पवार ने अपने चाचा और पार्टी के संस्थापक शरद पवार का राजनीतिक रूप से गला घोंट दिया था। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची