Free Coaching: अब Competitive Exams की फ्री में कर सकेंगे तैयारी, एक्सपर्ट की गाइडेंस में शुरू हुआ 'साथी'

By अनन्या मिश्रा | Sep 12, 2024

 इंजीनियरिंग-मेडिकल के साथ-साथ छात्रों को SSC और बैंकिंग की परीक्षा की तैयारी के लिए जाने-माने एक्सपर्ट का मार्गदर्शन मिल सकेगा। क्योंकि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म 'साथी' का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। ऐसे में इस प्लेटफॉर्म की शुरूआत छात्रों को जाने-माने प्रोफेसर और एलुमनी की गाइडेंस दिलाने के उद्देश्य से की गई है। बता दें कि अब तक इस प्लेटफॉर्म से करीब 5 लाख से अधिक छात्र जुड़ चुके हैं।


हाल ही में एजुकेशन मिनिस्ट्री ने बैंकिंग सर्विसेज एग्जाम की तैयारी को भी इस प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया है। इसके साथ ही अब जल्द की 'साथी' पर CLAT और यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी करने का भी ऑप्शन मिलने की उम्मीद की जा रही है।

इसे भी पढ़ें: CISF Vacancy 2024: CISF में कॉन्स्टेबल पद पर नौकरी पाने का शानदार मौका, 12वीं पास करें अप्लाई

 

उच्च शिक्षा विभाग के एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक 'साथी' प्लेटफॉर्म पर स्टूडेंट्स को एनसीईआरटी विडियो सॉल्यूशन, एआई बेस्ड असेसमेंट प्लैटफॉर्म, लाइव क्लासेज के अलावा सभी आईआईटी के प्रोफेसर के रेकॉर्डिड विडियो-लेक्चर, आईआईटी-एम्स के छात्रों और एलुमनी से मेंटरशिप जैसे ऑप्शन जोड़े जा रहे हैं। 


प्राप्त जानकारी के अनुसार, भारत सरकार का 'साथी' पोर्टल पर छात्रों को परीक्षा की तैयारी के लिए किसी तरह की कोई फीस नहीं देनी होगी। वहीं छात्र अब SSC, बैंकिंग, नीट, जेईई आदि की तैयारी इस प्लेटफॉर्म के जरिए कर सकेंगे और स्टूडेंट्स को तैयारी कराने के लिए उचित गाइडेंस भी मिलेगी।


पोर्टल की खासियत

बता दें कि 'साथी' पोर्टल में 45 दिन का लाइव क्रैश कोर्सेज होते हैं।

इसमें आपको फिजिक्स, केमेस्ट्री और मैथ्स की तमाम लैंग्वेज में वीडियो मिलेंगी।

छात्रों की सहूलियत के लिए आपको सब्जेक्ट्स एक्सपर्ट्स की लाइव और रेकॉर्डिड क्लासेज मिलेंगी।

वेबिनार, ट्यूटोरियल सेशन, एआई बेस्ड विश्लेषण और मॉक टेस्ट भी शामिल है।

स्टूडेंट्स 11वीं, 12वीं या फिर 12वीं पास करने के बाद कभी भी तैयारी करना शुरूकर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली वायु प्रदूषण: नो PUC, नो फ्यूल अभियान के पहले दिन 3700 वाहनों का किया गया चालान

Rajasthan : सिरोही में ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिस्थितिजन्य साक्ष्य से तभी सजा संभव जब दोष सिद्ध हो: Supreme Court

PM Modi ने Goa Liberation Day पर स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद किया