अब लोगों के लिए शाम छह बजे तक खुला रहेगा राष्ट्रपति भवन का अमृत उद्यान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 02, 2024

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान अब सोमवार को छोड़कर सभी दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक लोगों के लिए खुला रहेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। यह उद्यान 31 मार्च तक जनता के लिए खुला है। यह रखरखाव के लिए सोमवार को बंद रहता है। राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से शनिवार को जारी बयान में कहा गया, “लोग सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे (अंतिम प्रवेश - शाम पांच बजे) के बीच उद्यान में जा सकते हैं।

पहले, यह सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे (अंतिम प्रवेश - शाम 4 बजे) के बीच खुला रहता था।” इसके लिए राष्ट्रपति भवन की वेबसाइट पर बुकिंग कराई जा सकती है। राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 12 के निकट स्वयं-सहायता कियोस्क के सुविधा केंद्र पर भी पंजीकरण कराया जा सकता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने एक फरवरी को ‘उद्यान उत्सव 2024’ का उद्घाटन किया था और दो फरवरी से अमृत उद्यान को जनता के लिए खोल दिया गया था।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील