By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 03, 2021
उल्लेखनीय है कि हाल ही में राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों से चर्चा करके यह तय किया था कि उच्च सदन की बैठक 15 फरवरी की बजाए 13 फरवरी तक चलेगी। वहीं, लोकसभा सचिवालय के प्रपत्र में कहा गया है कि 15 फरवरी को बैठक नहीं होने के मद्देनजर इस दिन के लिये निर्धारित प्रश्नों के नोटिस को समाप्त माना जाएगा। इसमें कहा गया है कि 13 फरवरी 2021 की सदन की बैठक में प्रश्नकाल नहीं होगा।