डिजिटल भुगतान को मजबूत करने के लिये ब्लॉकचेन समाधन पर गौर कर रही है NPCI

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 14, 2019

नयी दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) डिजिटल भुगतान को मजबूत करने के लिये वृहद स्तर पर ब्लॉकचेन समाधान के इस्तेमाल पर गौर कर रही है। डिजिटल भुगतान में हालिया समय में कई गुणा वृद्धि देखी गयी है। एनपीसीआई देश में सभी खुदरा भुगतान समाधान का शीर्ष संगठन है। इसे रिजर्व बैंक और भारतीय बैंक संगठन के समर्थन एवं सहयोग से बनाया गया है। देश के 10 बैंक इसके प्रवर्तक हैं तथा इसमें 56 बैंक हिस्सेदार हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा राजनीति में वैध धन लाने को बढ़ावा दे रही- पीयूष गोयल

 

निगम ने एक अधिसूचना में कहा की एनपीसीआई एक लचीला, रियल टाइम तथा वृहद स्तर का ब्लॉकचेन समाधान विकसित करना चाहता है। इस समाधान को ओपन सोर्स प्रौद्योगिकी/रूपरेखा/समाधान का इस्तेमाल कर विकसित करना प्रस्तावित है। निगम ने इस संबंध में निविदा (एक्सप्रेस ऑफ इंटेरेस्ट) जारी की है। पीडब्ल्यूसी की एक हालिया रिपोर्ट के अनुसार भारत 2023 तक ब्लॉकचेन में दुनिया में अग्रणी हो जाएगा।

प्रमुख खबरें

मुफ्त अनाज योजना से गुमराह न हो गरीब जनता, जनता के पैसे से दिया जाता है अनाज: Mayawati

वोट के जरिए अनुच्छेद-370 निरस्त करने पर अपनी नाखुशी जाहिर करें : Mehbooba Mufti

Mahindra XUV 3XO: लॉन्च हो गई महिंद्रा की ये धांसू SUV! जानें कीमत, फीचर्स सहित सबकुछ

Brahma Kumaris Godlywood Studio द्वारा निर्मित 3D एनिमेशन आध्यात्मिक फिल्म ‘The Light’ की भोपाल मे स्क्रीनिंग