एनआरएआई ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 05, 2020

नयी दिल्ली। भारतीय राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (एनआरएआई) ने स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने ओलंपिक कोर ग्रुप के निशानेबाजों के लिए ‘अनिवार्य’ राष्ट्रीय शिविर को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। संचालन समिति द्वारा 14 जुलाई को लिये गये फैसले की समीक्षा करते हुए एनआरएआई ने कहा कि कोविड-19 महामारी के समय में ‘उसके निशानेबाजों और कोचों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि हैं। 

इसे भी पढ़ें: खेल में अब खांसना भी मना! मैच के दौरान जानबूझकर खासंने पर खिलाड़ी को दिखाया जा सकता है लाल कार्ड

एनआईएआई ने अगस्त के पहले सप्ताह में राष्ट्रीय शिविर आयोजित करने का फैसला किया था। एनआरएआई से जारी बयान के मुताबिक, ‘‘ कोविड-19 महामारी से उपजी परिस्थितियों के मद्देनजर संचालन समिति ने शिविर को तब तक स्थगित करने का निर्णय लिया है जब तक स्थिति यात्रा के लिए सुरक्षित और उपयुक्त ना हो।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ निर्णय की समीक्षा में निशानेबाजों / कोचों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोपरि था। एनआरएआई बाद में इसके लिए नयी तारीख की घोषणा करेगा।’’ दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह निशानेबाजी परिसर में एक कोच के कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद गुरूवार को अभ्यास को स्थगित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर