रो खन्ना के खिलाफ प्रदर्शन पर बोले NRI- राजनीति से नहीं है कोई लेना-देना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 06, 2019

वाशिंगटन। अमेरिकी सांसद रो खन्ना के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले भारतीय-अमेरिकियों के एक समूह ने उन आरोपों को खारिज किया है कि उनका विरोध किसी राजनीतिक वजह से था। समूह ने कहा कि उनके विरोध प्रदर्शन को कुछ और शक्ल देने की कोशिश की जा रही है। खन्ना की तरफ से कैलिफोर्निया के कुपरटिनों में बुलाई गई बैठक (टाउनहॉल) वाले स्थान के बाहर भारतीय मूल के अमेरिकियों ने बृहस्पतिवार को विरोध प्रदर्शन किया था। उनका दावा था कि खन्ना ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए महात्मा गांधी का विरोध करने वाले कार्यकर्ताओं अमर शेरगिल और पीटर फ्रेडरिक के विचारों को बढ़ावा दिया और इससे समुदाय के भीतर रोष है।

इसे भी पढ़ें: मूर्ख व्यक्ति हैं सीनेटर मिट रोमनी, उनके खिलाफ महाभियोग चलाया जाए: ट्रंप

खन्ना की बैठक के आयोजकों ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि ये प्रदर्शन हिंदू स्वयंसेवक संघ (एचएसएस) ने आयोजित किए थे और प्रदर्शनकारियों ने राजनीतिक वजहों से ऐसा किया। एचएसएस और प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को इसको सिरे से खारिज किया और कहा कि प्रदर्शन के स्वरूप को लेकर गुमराह करने के प्रयास हो रहे हैं। एचएसएस के राष्ट्रीय प्रवक्ता महेश कल्ला ने कहा कि एचएसएस चुनावी राजनीति में शामिल नहीं होता और ये गैर-दलीय है। उन्होंने कहा कि हिंदू अमेरिकियों समेत सभी नागरिक अपने नागरिक कर्तव्य के तहत अपनी व्यक्तिगत राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं।

इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया और अमेरिका के अधिकारी शुरू करेंगे परमाणु वार्ता

वहीं प्रदर्शनकारियों का प्रतिनिधित्व कर रहे निखिल काले ने कहा, “ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस सदस्य खन्ना का कार्यालय या आयोजक, समुदाय के सदस्यों द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब देने के बजाए, उनके अपने ही मूल के लोगों की आवाजों को हाशिए पर ढकेलने के लिए अज्ञात सूत्रों के माध्यम से पूरी तरह झूठे, भ्रामक एवं निराधार आरोप लगा रहे हैं। काले ने एक बयान में कहा कि भारतीय-अमेरिकी गांधी विरोधी कार्यकर्ताओं के साथ खन्ना के जुड़ाव के मुद्दे पर विरोध जता रहे थे।

प्रमुख खबरें

अदालत ने मालवणी जहरीली शराब त्रासदी मामले में चार आरोपियों को दोषी ठहराया, 10 को बरी किया

तीसरे चरण के चुनाव में 46% उम्मीदवार करोड़पति, 20 फीसदी पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज : ADR Report

RAW ने रची खालिस्तानी पन्नू की मौत की साजिश? वाशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में अब क्या नया दावा कर दिया

Bijnor में वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर सवार दादा-पोते की मौत, सात अन्य घायल