NTA का जरूरी नोटिस! CUET UG Application Window जल्द होगी बंद, फौरन करें आवेदन.

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 28, 2026

क्या आप भी देशभर के संस्थानों में यूजी पाठ्यक्रमों में एंट्री लेने की सोच रहे हैं? तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (CUET UG 2026) के लिए नोटिस जारी कर छात्रों को जल्द से जल्द आवेदन करने की सलाह दी गई है। अभी तक जो भी छात्र किसी कारणवश फॉर्म नहीं भर सके हैं वे बिना देरी करते हुए ऑफिशियल वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। क्योंकि 30 जनवरी के बाद एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। लेकिन आप फीस को 31 जनवरी तक जमा करने का मौका मिलेगा।


सीयूईटी एग्जाम के लिए पात्रता


जो छात्र इस परीक्षा में भाग लेना चाहते वो लोग 12th क्लास में अध्ययनरत होना चाहिए या 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके लिए आयु सीमा का बंधन नहीं है। इस परीक्षा के जरिए स्टूडेंट्स देशभर के संस्थानों में यूजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकेंगे।


आवेदन का तरीका


 - CUET UG Applicatin Form 2026 भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट जाएं।


 - इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर  LATEST NEWS में Registration for CUET(UG)-2026 is LIVE पर क्लिक करें।


 - इसके लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण करना होगा।


 - फिर आपको लॉग इन करके अन्य डिटेल्स को भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। 

- आखिर में निर्धारित शुल्क जमा करें और इसके बाद भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें। 


आवेदन फीस


इस परीक्षा में भाग लेने के लिए कैटेगरी और कोर्स के अनुसार अलग-अलग फीस निर्धारित करनी होगी। 3 विषय के लिए आवेदन करने पर जनरल श्रेणी के छात्रों को 1000 रुपये जमा करना होगा। ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 900 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच के लिए 800 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं, तीन सब्जेक्ट के बाद एडिशनल सब्जेक्ट एड करके पर प्रति विषय जनरल श्रेणी को 400 रुपये,  ईडब्ल्यूएस/ ओबीसी को 375 रुपये और एससी/एसटी/पीएच वर्ग को 350 रुपये का भुगतान करना होगा। देश के बाहर के सेंटर्स के लिए छात्रों के लिए एप्लीकेशन फीस 4500 रुपये और प्रति विषय एड करने पर 1800 रुपये देने होंगे। 


प्रमुख खबरें

High Court ने आतंक वित्तपोषण मामले में आरोप तय करने के खिलाफ इंजीनियर रशीद की याचिका खारिज की

Odisha: बुजुर्ग महिला से दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष सश्रम कारावास की सजा

Tamil Nadu में NDA की जीत पक्की? BJP नेता R. Sarathkumar ने Assembly Elections पर किया बड़ा दावा

महिलाओं का साइलेंट किलर हैं Cervical Cancer, इन लक्षणों को भूलकर भी न करें Ignore