राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकता है ओडिशा: नव किशोर दास

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 04, 2019

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह राज्य में ‘आयुष्मान भारत योजना’ लागू करने के संबंध में केंद्र के नये प्रस्तावों पर गौर करेगी। ‘आयुष्मान भारत’ के सीईओ डॉ.इंदु भूषण की अगुवाई वाले एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य के स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास और मुख्य सचिव ए पी पाढ़ी से मुलाकात की और उन्हें बताया कि ओडिशा राष्ट्रीय स्वास्थ्य योजना का लाभ ले सकता है। दास ने आयुष्मान भारत के अधिकारियों के साथ मुलाकात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, “भले ही हमने पहले आयुष्मान भारत योजना को खारिज कर दिया हो, अब वे (केंद्र) कुछ नये प्रस्तावों के साथ आए हैं। हम इन प्रस्तावों पर गौर करेंगे और अगर वह ओडिशा के लिए फायदेमंद होंगे तो उन्हें स्वीकार करेंगे।”

इसे भी पढ़ें: भाजपा का आरोप, नवीन पटनायक ने पश्चिमी ओडिशा के लोगों को छला

हालांकि 25 राज्य आयुष्मान भारत योजना को पहले ही लागू कर चुके हैं, केवल चार राज्य - ओडिशा, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल एवं दिल्ली की सरकारों ने इसे स्वीकार नहीं किया है। भूषण ने संवाददाताओं से कहा, “हमने ओडिशा से अन्य राज्यों की तरह आयुष्मान भारत योजना को स्वीकार करने का आग्रह किया है ताकि यह राष्ट्रीय योजना बन सके। मुझे विश्वास है कि आयुष्मान भारत निश्चित तौर पर राज्य एवं उसके लोगों को लाभ पहुंचाएगी। मेरा यकीन है कि यह राज्य के लोगों की मदद करेगी अगर वे शामिल होते हैं तो..यह सचमुच राष्ट्रीय योजना बन जाएगी।”


प्रमुख खबरें

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया

Southern Brazil में बाढ़ से कम से कम 75 की मौत, 103 लोग लापता