ओडिशा सरकार का जिला अधिकारियों को निर्देश, कहा- कोविड केयर सेंटर्स में बढ़ाई जाए सुविधाएं

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सभी जिला अधिकारियों से कोविड देखभाल केन्द्रों में सुविधाएं बढ़ानें और कम मरीजों को इलाज के लिए भुवनेश्वर तथा कटक भेजने को कहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण के अतिरिक्त मुख्य सचिव पी. के. महापात्रा ने सभी जिला मजिस्ट्रेट-सह कलेक्टर और नगर निगम के आयुक्त को पत्र लिख कर कहा कि स्थानीय अधिकारियों को जिला स्तर पर मौजूद गहन देखभाल इकाई (आईसीयू) और उच्च-निर्भरता इकाई (एचडीयू) में जरूरी उपचार मुहैया कराना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: CM योगी ने दिए निर्देश, कोरोना वायरस की चुनौती का सामना करते हुए आगे बढ़ाया जाए विकास कार्य 

उन्होंने कहा कि उपचार के लिए भुवनेश्वर तथा कटक भेजने का अनुरोध करने वाले मरीजों का समझाया जाना चाहिए और ऐसा करने से रोका जाना चाहिए क्योंकि यात्रा के दौरान उनकी जान को खतरा हो सकता है। उन्होंने कहा कि शुरुआती इलाज के दौरान ही मरीजों पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए ताकि उनकी हालत गंभीर ना हो पाए और उन्हें आईसीयू में भर्ती कराए जाने की जरूरत ना पड़े। इस बीच, सूत्रों ने बताया कि केवल भुवनेश्वर में ही 4,568 लोगों का इलाज चल रही है। राज्य में कुल 32,214 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है।

प्रमुख खबरें

टीम इंडिया का हेड कोच बनने पर जस्टिन लेंगर का बयान, कहा- भारत का कोच बनना बेहद थकाऊ...

भाजपा के अन्याय का बदला लेगा बंगाल : Mamata Banerjee

Heatwave In India: दिल्ली से लेकर आगरा तक तापमान में बढ़ोतरी, तपती गर्मी में परेशान हो रहे लोग

Pakistan की लूट नीति का नतीजा है पीओके का प्रदर्शन, भारत ने कहा- लोगों का प्रतिरोध स्वाभाविक