ओडिशा : घायल हाथी की इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने के दौरान मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2025

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में ट्रेन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए एक जंगली हाथी की इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वन विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह दुर्घटना बृहस्पतिवार की सुबह राउरकेला वन प्रभाग के सोनाखान और सागरा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।

राउरकेला के अनुभागीय वन अधिकारी जशबंत सेठी ने पीटीआई- को बताया, प्रारंभिक उपचार के दौरान पता चला कि हाथी के पिछले दाहिने पैर में चोट लगी थी। हमें उम्मीद थी कि उपचार के बाद उसकी जान बच जाएगी लेकिन बृहस्पतिवार को दोपहर में इलाज के लिए भुवनेश्वर ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

सेठी ने कहा, ऐसा लगता है कि हाथी को आंतरिक चोट लगी थी और आमतौर पर जंगली जानवरों को ऐसी घटनाओं के बाद झटका लगता है जिससे उसकी मौत हुई होगी। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद मृत हाथी को दफना दिया गया। सेठी ने कहा कि हाथी की मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चल सकेगा।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची