ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने नब दास हत्याकांड की जांच फिर से शुरू की: मंत्री

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2025

ओडिशा पुलिस की अपराध शाखा ने मंगलवार को पूर्व मंत्री नब किशोर दास की हत्या की नए सिरे से जांच शुरू की। प्रदेश सरकार के एक वरिष्ठ मंत्री ने विधानसभा में इसकी जानकारी दी।

विधानसभा में चर्चा का जवाब देते हुए, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि अपराध शाखा की दो सदस्यीय टीम पहले ही झारसुगुड़ा में दास के आवास पर पहुंच चुकी है और उनके परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज कर रही है।

मंत्री ने कहा कि अपराध शाखा हत्या मामले के विभिन्न कोणों से जांच करेगी, मामले की जांच राज्य की पिछली बीजद सरकार के दौरान ठीक से नहीं की गयी थी। उन्होंने कहा कि सरकार ने मामले को फिर से खोलने और इस मामले को अपराध शाखा को नए सिरे से जांच करने के लिए देने का फैसला किया।

उन्होंने कहा, ‘‘सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) मामले की जांच कर सकती थी, लेकिन हमने माना कि अपराध शाखा को स्वतंत्रता दिए जाने पर वह कम प्रतिभाशाली नहीं है।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची