ओडिशा में कोरोना संक्रमण के 2,138 नए मामले, अब तक 1,104 मरीजों ने गंवाई अपनी जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 16, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में शुक्रवार को कोविड-19 के 2,138 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,64,149 हो गई। वहीं 15 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,104 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुल 2,138 नए मामलों में से 1,251 मामले विभिन्न पृथकवास केंद्रों से सामने आए हैं जबकि बाकी मामलों की जानकारी संपर्क तलाश से हुई। खुर्दा जिले में संक्रमण के सबसे ज्यादा 361 मामले सामने आए हैं। भुवनेश्वर इसी जिले का हिस्सा है। इसके बाद कटक में 156, अंगुल में 151 मामले सामने आए। वहीं राज्य के 30 में से पांच जिले ऐसे हैं, जहां 100 से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 63,371 नए मामले, 895 की COVID-19 से मौत 

राज्य स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमण से 15 लोगों की मौत की जानकारी एक ट्वीट में दी है। यहां अब तक 1,104 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से अकेले गंजाम में 225 लोगों की मौत हुई। इसके अलावा कोविड-19 के 53 मरीजों की मौत संक्रमण से नहीं बल्कि अन्य बीमारी से हुई। ओडिशा में अभी 24,457 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 2,38,535 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar