ओडिशा में कोरोना संक्रमितों की तादाद 30 हजार के पार, अब तक 169 मरीजों ने गंवाई जान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 30, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंच गई। वहीं 10 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 169 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 28 में ये नए मामले सामने आए। अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिल में सबसे अधिक 250 नए मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 220, कटक में 97, सुंदरगढ़ में 74, गजपति में 72 और मलकानगिरी में 65 नए मामले सामने आए। 

इसे भी पढ़ें: कोरोना ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, एक दिन में सर्वाधिक 52 हजार से ज्यादा मामले, स्वस्थ होने वालों की संख्या 10 लाख के पार 

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘ बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि इनमें गंजाम के चार, खुर्दा के दो और सुंदरगढ़, संबलपुर, रायगढ़ और नयागढ़ का एक-एक व्यक्ति शामिल है। राज्य में कोविड-19 के कुल 30,378 मामले सामने आए, जिसमें से 18,939 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं 11,234 लोगों का इलाज अभी जारी है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी तक कोविड-19 के 5,00,238 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

प्रमुख खबरें

Congress के Manifesto पर फिर बरसे CM Yogi, बोले- औरंगजेब वाला जजिया टैक्स लागू करना चाहती है पार्टी

Weekly Tarot Predictions | 6 से 12 मई, 2024 के लिए साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणियां, इस सप्ताह सभी राशियों के प्रेम जीवन के बारे में जानें

भारत ने की थी चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश... खालिस्तानियों का जिक्र कर कनाडा जांच आयोग ने किया बेबुनियाद दावा

BCCI को लेकर पूर्व पाक क्रिकेटर का बयान, कहा- ICC इवेंट में आने से इनकार करना भारत को पड़ेगा भारी