Kashmir में अतिक्रमण रोधी अभियान तेज किया गया: Officials

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 05, 2023

जम्मू कश्मीर प्रशासन ने अतिक्रमण रोधी अभियान शनिवार को तेज कर दिया। घाटी में कई स्थानों पर “प्रभावशाली व्यक्तियों” द्वारा अवैध रूप से कब्जा की गई भूमि वापस ली गई। यह जानकारी अधिकारियों ने दी। अधिकारियों ने बताया कि विभिन्न राजनीतिक दलों ने मांग की है कि गरीबों को न हटाया जाए। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शुक्रवार को आश्वासन दिया था कि “केवल उन प्रभावशाली एवं शक्तिशाली लोगों को कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा जिन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने के लिए कानून का उल्लंघन किया।’’

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को हुम्हामा, पीरबाग, पदशाहीबाग, निशात और छत्तबल सहित श्रीनगर में कई जगहों से अतिक्रमण हटाया गया। उन्होंने कहा कि हुम्हामा में,सरकारी भूमि पूर्व निदेशक (सूचना)फारूक रेंजू शाह के कब्जे से मुक्त करायी गई। अधिकारियों ने बताया कि शाह के एक घर की बाहरी दीवार को गिरा दिया गया और उसके कब्जे से लगभग एक कनाल सरकारी जमीन वापस ली गई। शाह ने कहा कि पैतृक संपत्ति उनके परिवार की है और उनके नाम पर पंजीकृत नहीं है।

अधिकारियों ने श्रीनगर में इस तरह की अन्य कार्रवाई में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष सज्जाद लोन की बहन एवं अधिवक्ता शबनम लोन के आवासीय घर की बाहरी दीवार और गेट को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने यहां शहर के छत्तबल इलाके में एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को सील कर दिया और दावा किया कि यह सरकारी भूमि पर बनाया गया था।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi Will Not Contest Elections | प्रियंका गांधी वाड्रा के आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की संभावना नहीं है, सूत्रों ने दी जानकारी

Lok Sabha Eections: फर्जी वीडियो को लेकर अमित शाह ने कांग्रेस को घेरा, कहा- कार्रवाई उनकी हताशा को उजागर करती है

पद्म श्री विजेता Jitender Singh Shunty और उनके बेटे को मिली जान से मारने की धमकी, अलगाववादियों पर आरोप

बिहार के भागलपुर में हुआ बड़ा हादसा, स्कॉर्पियो पर पलटा ट्रक, 6 बारातियों की मौत