By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 05, 2016
एप्प आधारित टैक्सी बुकिंग सेवा कंपनी ओला ने आज अपने प्लेटफार्म पर ई-रिक्शा श्रेणी शुरू की। इससे ग्राहक दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में यात्रा के लिए इलेक्ट्रिक वाहन बुक कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘स्टैंड-अप इंडिया’ कार्यक्रम के तहत इसकी शुरूआत करेंगे। इसका मकसद उद्यमशीलता को बढ़ावा देना है।
ओला के मुख्य परिचालन अधिकारी प्रणय जिवराजका ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘कार्यक्रम में भारतीय माइक्रो क्रेडिट (बीएमसी) के साथ मिलकर कुल 5,100 ओला ई-रिक्शा पेश किये जाएंगे और इसके जरिये दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, फरीदाबाद तथा गाजियाबाद में सेवा दी जाएगी। आने वाले महीनों में छोटे शहरों तथा टियर-तीन के शहरों सेवा देने के लिये इसमें और विस्तार किया जाएगा।’’