राहुल गांधी की Bharat Jodo Yatra में शामिल हुए उमर अब्दुल्ला, भाजपा पर साधा निशाना, कहा- कायरों की सरकार

By रेनू तिवारी | Jan 27, 2023

जम्मू और कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला बनिहाल से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो गए हैं। राहुल गांधी की पैदल मार्च अपने कश्मीर चरण में प्रवेश कर गयी है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली में हमारी आवाज नहीं सुनी जाती। राहुल गांधी, जो खुद एक कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं, यहां हैं और हम उनका स्वागत करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Pariksha Pe Charcha 2023 में PM Modi छात्रों को दे रहे जीत का मंत्र, छठे संस्करण में छात्रों से कर रहे बात


अब्दुल्ला ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, वे कायर हैं। अगर आज यहां चुनाव होते हैं, तो बीजेपी को कोई मौका नहीं मिलेगा। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह जम्मू-कश्मीर की विशेष स्थिति को रद्द करने पर कांग्रेस के रुख में नहीं पड़ना चाहते हैं।


नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के नेता ने श्रीनगर से 120 किलोमीटर दूर इस राजमार्ग शहर में अपने आगमन पर संवाददाताओं से कहा, भारत जोड़ो यात्रा का उद्देश्य राहुल गांधी की छवि को सुधारना नहीं है, बल्कि देश में स्थिति में सुधार करना है। अब्दुल्ला ने कहा कि वह यात्रा में इसलिए शामिल हुए क्योंकि उन्हें देश की छवि की ज्यादा चिंता थी। उन्होंने कहा, हम किसी व्यक्ति की छवि के लिए नहीं बल्कि देश की छवि के लिए इसमें शामिल हुए हैं।


नेकां नेता ने आगे कहा कि गांधी ने व्यक्तिगत कारणों से यात्रा शुरू नहीं की, बल्कि देश में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और अल्पसंख्यकों को निशाना बनाने के प्रयासों पर उनकी चिंता के कारण। उन्होंने कहा, यह सरकार भले ही अरब देशों से दोस्ती कर रही हो, लेकिन सच्चाई यह है कि इस सरकार में देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समुदाय का कोई प्रतिनिधि नहीं है।

 

इसे भी पढ़ें: BBC Documentary Controversy | जेएनयू-जामिया के बाद अब दिल्ली विश्वविद्यालय में दिखाई जाएगी PM मोदी पर बनीं बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री


उन्होंने कहा, आजादी के बाद यह पहली बार हो सकता है कि सत्तारूढ़ दल के पास मुस्लिम समुदाय से संसद का एक भी सदस्य नहीं है - न तो लोकसभा में और न ही राज्यसभा में। यह उनके रवैये को दर्शाता है।


अनुच्छेद 370 को निरस्त करने पर कांग्रेस के रुख पर बोलते हुए, अब्दुल्ला ने कहा, हम अदालत में अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए केस लड़ेंगे। जिस तरह से सरकार याचिका की सुनवाई पर अपने पैर खींच रही है, वह बताती है कि हमारा मामला बहुत मजबूत है। जम्मू-कश्मीर में चुनाव पर उन्होंने कहा कि आठ साल हो गए हैं।


उन्होंने कहा, पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था। जम्मू-कश्मीर में दो चुनावों के बीच यह सबसे लंबी अवधि रही है। उग्रवाद के चरम पर भी ऐसा नहीं था।

उमर ने कहा कि सरकार चाहती है कि जम्मू-कश्मीर के लोग चुनाव के लिए भीख मांगें। उन्होंने कहा, हम भिखारी नहीं हैं और हम इसके लिए भीख नहीं मांगेंगे।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील