DGP को हटाने में जल्दबाजी की जरूरत नहीं थी: उमर अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 07, 2018

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने राज्य के पुलिस महानिदेशक को बदलने के समय की आलोचना करते हुए कहा कि एस पी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी और स्थायी व्यवस्था किए जाने के बाद ही ऐसा किया जाना चाहिए था। राज्य सरकार ने गुरूवार देर रात को वैद को हटा दिया और उनके स्थान पर स्थायी नियुक्ति होने तक प्रदेश के कारागार महानिदेशक दिलबाग सिंह को पदभार सौंपा गया है।

उमर ने वैद को हटाने की सरकार की घोषणा के तुरंत बाद टि्वटर पर कहा, ‘एसपी वैद को हटाने की जल्दबाजी करने की कोई जरुरत नहीं थी। स्थायी व्यवस्था होने के बाद ही उन्हें हटाया जाना चाहिए था। नेतृत्व के भ्रम से निपटने के अलावा भी जम्मू कश्मीर पुलिस के पास काफी समस्याएं हैं।’

उन्होंने कहा, ‘महानिदेशक बदलना प्रशासन का विशेष अधिकार है लेकिन अस्थायी व्यवस्था के तौर पर पुलिस महानिदेशक की नियुक्ति क्यों? मौजूदा महानिदेशक नहीं जानते कि क्या वह इस पद पर रहेंगे और अन्य लोग उनका स्थान लेने की कोशिश करेंगे । इसमें से कुछ भी जम्मू कश्मीर पुलिस के लिए अच्छा नहीं है।’

प्रमुख खबरें

CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की नजरें खेल के हर विभाग में बेहतर प्रदर्शन पर

अजीत डोभाल, रॉ चीफ, विक्रम यादव, गुरपतवंत सिंह पन्नून की हत्या का क्या था सीक्रेट प्लान?

भारत का लक्ष्य महाशक्ति बनने का है, हम पैसे के लिए भीख मांगते फिर रहे, पाकिस्तानी सांसद ने संसद में उठाए सवाल

जल्द होगा ऐलान.. T20 World Cup की टीम के लिए अहमदाबाद में बैठक करेंगे भारतीय सेलेक्टर्स