उमर व महबूबा ने आफस्पा में संशोधन के कांग्रेस के वादे का किया स्वागत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने आम चुनाव के बाद सत्ता में आने पर सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून में संशोधन करने के कांग्रेस के वादे का मंगलवार को स्वागत किया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ अगर कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में इसका उल्लेख किया है तो मैं इसका स्वागत करता हूं। कभी नहीं से देर भली। अगर उन्होंने यह 2014 (चुनाव) से पहले किया होता तो हम राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाने के लिए काम करते।’’

 

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वह राज्य के कुछ हिस्सों से आफस्पा को हटाना चाहते थे तो ‘कांग्रेस से कुछ दोस्तों’ ने उनके खिलाफ साजिश की। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘ यह बहुत अच्छी चीज है। काश वह ऐसा तब करते जब मैं राज्य का मुख्यमंत्री था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ तब मैंने आफस्पा को हटाने की मांग की तो कांग्रेस के कुछ दोस्तों ने मेरे खिलाफ साजिश की। मैं उनका नाम नहीं लेना चाहता हूं कि क्योंकि यह ठीक नहीं है। कश्मीर के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने मेरी कोशिशों के खिलाफ साजिश की। मुझे (पूर्व केंद्रीय मंत्री पी) चिदंबरम का समर्थन मिला।’’

इसे भी पढ़ें: विपक्षी पार्टियों पर जमकर बरसे मोदी, बोले- पाकिस्तानी प्रवक्ता की तरह कर रहे बर्ताव

 

पीडीपी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कांग्रेस के वादे का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी ने ‘ बड़ा साहस’दिखाया है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ पीडीपी ने भाजपा के साथ अपने गठबंधन के एजेंडे में जिस मुद्दे को शामिल किया था, उसका समर्थन करके कांग्रेस ने बड़ा साहस दिखाया है।’’

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar