उमर ने कश्मीर में भाजपा के साथ गठजोड़ की संभावना को खारिज किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2018

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए भाजपा के साथ किसी तरह के गठबंधन की संभावना को खारिज करते हुए सोमवार को कहा कि इस तरह की खबरें ‘फर्जी’ हैं और उनके पार्टी कार्यकर्ताओं को बिखराने की साजिश हैं। अब्दुल्ला ने टि्वटर पर लिखा कि भाजपा के साथ कोई गठजोड़ नहीं हो रहा।

 

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मुझे पता है कि 2014 के कुछ समाचार वीडियो चल रहे हैं और बताने की कोशिश हो रही है कि एनसी जम्मू कश्मीर में भाजपा नीत सरकार को समर्थन देने वाली है। मैं बिल्कुल साफ कर दूं कि यह नहीं होने वाला।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह इस तरह की खबरों को लेकर परेशान नहीं होते लेकिन पार्टी कार्यकर्ताओं को डराने के लिए पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

Karnataka में कथित तौर पर प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर युवती की चाकू मारकर हत्या

Congress मुसलमानों की तरफदारी करती है, Modi किसी से भेदभाव नहीं करते : Giriraj Singh

प्रधानमंत्री सिर्फ मंदिर-मस्जिद के बारे में बात करते हैं, महंगाई पर चुप रहते हैं: Tejashwi

छोटे हथियारों की निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए India से बातचीत जारी : Sri Lanka के विदेश मंत्री