अश्विन के कहने भर से ही TNCA लीग के क्लब मैच में खेले पुजारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 13, 2019

चेन्नई। भारतीय क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा ने राष्ट्रीय टीम के साथी रविचंद्रन अश्विन के एक बार फोन करने के बाद तमिलनाडु सीए की प्रथम डिवीजन लीग में उनके क्लब एमआरसी ‘ए’ के लिये महत्वपूर्ण मैच में खेलने का फैसला किया। भारतीय टीम के तीसरे नंबर के भरोसेमंद खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के स्तर के बावजूद खेल के प्रति अपनी प्रतिबद्धता का नजारा पेश किया और क्रोमबेस्ट क्लब के खिलाफ एमआरसी के लिये 162 रन की पारी खेली।

इसे भी पढ़ें: ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैकिंग में कोहली पहले और पुजारा तीसरे नंबर पर कायम

पुजारा अब केवल एक ही प्रारूप में खेलते हैं और वह अंतिम बार सौराष्ट्र के लिये मुश्ताक अली टी20 में खेले थे जिसमें उन्होंने तेजी से शतक जड़ा था। पुजारा ने एमआरसी के लिये खेलने के बाद कहा, ‘मैं कुछ मैच अभ्यास भी चाहता था और आपको खेलते रहने की जरूरत होती है। अश्विन ने मुझे कहा कि यह क्लब के लिये अहम मैच है इसलिये मैं इस मैच में खेलने के लिये आया।’

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया श्रृंखला से ही चेतेश्वर पुजारा पर थी नजरें: सरवटे

उन्होंने कहा, ‘मैंने सौराष्ट्र के कुछ खिलाड़ियों से टीएनसीए लीग के बारे में कुछ अच्छी चीजें सुनी थी। इस तरह के विकेट पर खेलना अच्छा है क्योंकि इस तरह की पिच पर खेलने से मुझे अच्छी तैयारी में मदद मिलेगी। अगर आप क्लब क्रिकेट में अच्छा करते हो तो आपका आत्मविश्वास काफी बढ़ता है। जब स्पिन खेलने की बात आती है तो इस अनुभव से मुझे मदद मिलेगी।’

प्रमुख खबरें

LSG vs MI IPL 2024: मुंबई को हराकर लखनऊ ने प्लेऑफ के लिए दावा किया पक्का, मार्कस स्टोयनिस का बेहतरीन प्रदर्शन

Vastu Tips: घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए रोजाना करें ये काम, घर आएगी सुख-समृद्धि

Shaniwar Vrat Vidhi: इस दिन से शुरू करना चाहिए शनिवार का व्रत, शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मिलेगी मुक्ति

चार करोड़ रुपये से अधिक कीमत वाले घरों की बिक्री मार्च तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़ीः CBRE