Rakshabandhan पर अमेरिका, जापान तक Blinkit के जरिए भेज सकेंगे ऑर्डर, CEO ने किया ऐलान

By रितिका कमठान | Aug 17, 2024

रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को मनाया जाएगा। भाई बहन के प्यार के इस त्योहार को मनाने की तैयारियां होने लगी है। कई ऑनलाइन ब्रॉन्ड्स इस बार रक्षाबंधन के मौके पर अपने ग्राहकों को खास ऑफर भी दे रहे है। कस्टमर्स अपने भाई या बहन के लिए अलग अलग गिफ्ट ऑप्शन से लेकर कई चीजें भेज सकते है। खासतौर से वो लोग जो इस त्योहार पर किसी कारण से एक साथ एक शहर में नहीं है या साथ में त्योहार नहीं मना पा रहे है।

 

ऑनलाइन डिलीवरी प्लेटफॉर्म सहित विभिन्न ब्रांड भी अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर दे रहे हैं। हाइपर-लोकल डिलीवरी कंपनी ब्लिंकिट ने पहले ही ग्राहकों के लिए राखियों और उपहारों की सूची बना ली है, ताकि वे इन्हें कुछ ही मिनटों में प्राप्त कर सकें। एक आश्चर्यजनक कदम उठाते हुए कंपनी ने त्यौहार के लिए सीमित समय के ऑर्डर की सुविधा भी जोड़ दी है। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर सक्रिय कर दिए हैं ताकि विदेश में रहने वाले लोग अपने भाई-बहनों और भारत के लिए राखी ऑर्डर कर सकें। सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने नई सुविधा की घोषणा की और कहा कि इसे “10 मिनट में” डिलीवर किया जाएगा।

 

ढींडसा ने अपनी पोस्ट में लिखा, "रक्षा बंधन स्पेशल - हमने 19 अगस्त तक ब्लिंकिट पर अंतर्राष्ट्रीय ऑर्डर चालू कर दिए हैं। विदेश में रहने वाले लोग अब भारत में अपने भाई-बहनों को राखी और उपहार भेजने के लिए ब्लिंकिट पर ऑर्डर दे सकते हैं और हम 10 मिनट में डिलीवरी करेंगे!" उन्होंने कहा कि यह विशेष सेवा चुनिंदा देशों - अमेरिका, कनाडा, नीदरलैंड, जर्मनी, फ्रांस और जापान में उपलब्ध है। शेयर किए जाने के बाद से, इस पोस्ट को 11,000 से ज़्यादा बार देखा गया और लगभग 400 लाइक मिले हैं। कुछ लोगों के मन में इस सीमित समय की सुविधा के बारे में सवाल थे, जबकि अन्य ने ब्लिंकिट के इस कदम की सराहना की। ठीक उसी तरह जैसे इस व्यक्ति ने लिखा, “ब्लिंकिट हमें कभी निराश नहीं करता।” एक अन्य व्यक्ति ने कहा, “क्या सच में? अगर हाँ, तो आप दुनिया जीत रहे हैं - एक बार में एक राखी।”

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील