इंडिया माई वैलेंटाइन’ पहल पर स्वरा ने कहा: विरोध नहीं, यह जश्न है

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 15, 2020

मुंबई। ‘‘इंडिया माई वैलेंटाइन’’ पहल के तहत देश में प्रेम और एकता का जश्न मनाने के लिए 30 से अधिक कलाकार एकसाथ आ रहे हैं। अभिनेत्री स्वरा भास्कर का कहना है कि बातचीत में सभी की समान भागीदारी हो और वह जन-जन तक पहुंचे, यही इस पहल का मकसद है। ‘‘इंडिया माई वैलेंटाइन’’ का आयोजन स्वरा, निर्माता अदिति आनंद, सामाजिक कार्यकर्ता फवाद अहमद और मिताली भसीन ने किया जिसकी शुरुआत 14 फरवरी को दिल्ली में हुई और समापन 16 फरवरी को मुंबई में होगा। स्वरा ने कहा कि यह उन लोगों को शामिल करने का वक्त है जो ‘‘नफरत की विचारधारा’’ का समर्थन नहीं करते लेकिन आक्रामक प्रदर्शनों में भी शामिल नहीं होते।

 

स्वरा ने कहा, ‘‘हर जगह बस अपनी ही बातें होती हैं, हर कोई उन्हीं से बात करता है जो पहले से ही सहमत हैं। लेकिन अब वक्त इन सबसे से बाहर निकलने का है। माहौल का ध्रुवीकरण हो गया है, ऐसे लोग हैं जो प्रदर्शन के लिए जा रहे हैं, वे पहले से ही वहां मौजूद हैं लेकिन ऐसे भी लोग हैं जो नफरत की विचारधारा का समर्थन नहीं करते लेकिन वे हार्डकोर आक्रामक राजनीति, प्रदर्शनों में भी रूचि नहीं रखते।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे लोगों तक भी हमलोगों को पहुंचना चाहिए। हमलोग एक ही देश में रहते हैं। आखिर कब तक हमलोग इस भीषण ध्रुवीकृत लड़ाई को जारी रख सकते हैं?’’

 

इसे भी पढ़ें: विदेश सेवा संस्थान का नाम सुषमा के नाम पर रखना उपयुक्त नहीं: कर्ण सिंह

कोलकाता, चंडीगढ़, हैदराबाद में भी इस तरह का आयोजन होगा जिसमें नसीरूद्दीन शाह, रत्ना पाठक शाह, विशाल भारद्वाज, रेखा भारद्वाज, स्वानंद किरकिरे, आमिर एजाज, सुमुखी सुरेश एवं अन्य कलाकार प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा, ‘‘लोग विरोध के लिए नहीं बल्कि जश्न के लिए आ सकते हैं। वे राजनीतिक भाषणबाजी के लिए नहीं आएंगे बल्कि वे हास्य व्यंग और संगीत के लिए आएंगे। यह हल्के-फुल्के विचार का मंच है, यह याद करने के लिए कि हमें क्या बांटता है और क्या एकजुट करता है।’’

 

प्रमुख खबरें

SRH vs LSG: लखनऊ के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 58 गेंदों में चेज किया 166 रनों का टारगेट, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की बेहतरीन पारी

Aurangabad और Osmanabad का नाम बदलने पर अदालत के फैसले का मुख्यमंत्री Shinde ने किया स्वागत

तीन साल में पहली बार घरेलू प्रतियोगिता में भाग लेंगे Neeraj Chopra, Bhubaneswar में होगा आयोजन

Israel ने Gaza में मानवीय सहायता पहुंचाने के लिए एक अहम क्रॉसिंग को फिर से खोला