उप्र में मानसिक रूप से निशक्त किशोरी से बलात्कार के आरोप में एक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 15, 2025

मुजफ्फरनगर जिले के नई मंडी थाना क्षेत्र के एक गाँव में मानसिक रूप से निशक्त 16 वर्षीय किशोरी के साथ बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद बृहस्पतिवार देर रात गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, मंडी थाना क्षेत्र के एक गाँव में नाबालिग लड़की के साथ उस समय कथित तौर पर बलात्कार किया गया जब वह अपने घर लौट रही थी। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजू कुमार साब ने शुक्रवार को संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर 28 वर्षीय आरोपी अहसान के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

इसके बाद, तलाशी अभियान के दौरान, देर रात एक मुठभेड़ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान आरोपी घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची