महाराष्ट्र के भिवंडी में झोंपड़ी का हिस्सा गिरने से एक व्यक्ति की मौत, तीन घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2021

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी कस्बे में शुक्रवार को एक झोंपड़ी का हिस्सा गिरने से एक 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने कहा कि यह घटना आजमी नगर में सुबह करीब 10 बजे हुई, जहां झोंपड़ी की बालकनी का एक हिस्सा ढह गया।

इसे भी पढ़ें: नीमच की घटना को लेकर कांग्रेस जांच कमेटी के अध्यक्ष ने बीजेपी मंत्री पर लगाया मामला दबाने का आरोप

अधिकारी ने कहा कि पीड़ित की पहचान रजक के रूप में हुई, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अज्ञात महिलाएं घायल हो गईं और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने बताया कि स्थानीय पुलिस, दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की टीमें बचाव एवं राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर पहुंचीं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों ने बालकनी के शेष हिस्से को तोड़ दिया है, जो कि एक अनिश्चित स्थिति में था।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला