सहारनपुर में एक मजदूर नहर में डूबा, दो को बचाया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 03, 2025

सहारनपुर जिले के बेहट थाना इलाके में रविवार को मोटरसाइकिल सवार तीन मजदूर नोशेरा के पास नहर में गिर गए जिससे एक मजदूर की मौत हो गई वहीं दो को बचा लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि थाना बेहट क्षेत्र के लतीफपुर बूढ निवासी कार्तिक (20), सचिन (21) और लविश (19) हिमाचल प्रदेश में एक फैक्टरी में काम करते थे और रविवार को तीनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने गांव वापस लौट रहे थे, तभी नोशेरा रायपुर के निकट उनकी मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर नहर में जा गिरी।

जैन ने बताया कि तीनों युवक भी पानी के बहाव में बहने लगे, इस पर वहां मौजूद कुछ लोगों ने इन्हें बचाने के लिए पानी में छलांग लगा दी और किसी तरह सचिन और लविश को सकुशल नहर से बाहर निकाल लिया जबकि कार्तिक पानी के तेज बहाव में बह गया।

उन्होंने बताया कि हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी वहां पहुंची और काफी मशक्कत के बाद कार्तिक का शव नहर से कुछ दूरी से बरामद कर लिया गया। जैन ने बताया कि शव परिजन को सौंप दिया गया है।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न पर आखिर खामोश क्यों हैं दुनिया के लोग?

हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू, Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

सिडनी हमले से विश्व में और बढ़ेंगी मुसलमानों की मुसीबतें

FTA पर कुछ नहीं सुनूंगा...भारत के लिए अपने ही विदेश मंत्री से भिड़ गए न्यूजीलैंड के PM