Paris में ईरानी वाणिज्य दूतावास में पुलिस कार्रवाई के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 19, 2024

पेरिस । फ्रांस की राजधानी पेरिस में ईरानी वाणिज्य दूतावास में एक संदिग्ध व्यक्ति के ग्रेनेड और विस्फोटक जैकेट लेकर प्रवेश करने संबंधी सूचना के बाद एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने हालांकि तत्काल कोई हथियार मिलने की पुष्टि नहीं की। 


पेरिस पुलिस के एक अधिकारी ने ‘एसोसिएटेड प्रेस’ को बताया कि अधिकारी उस व्यक्ति की पहचान की पुष्टि कर रहे हैं और पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि उसके पास हथियार हैं या नहीं। अधिकारी ने कहा कि उस व्यक्ति को शुक्रवार सुबह देखा गया और पुलिस को इसकी सूचना मिलते ही एक विशेष अभियान शुरू किया गया। उन्होंने बताया कि उस व्यक्ति के मंसूबों के बारे में तत्काल पता नहीं चल सका है। उन्होंने कहा कि किसी विस्फोटक की सूचना नहीं मिली है। यह घटनाक्रम ऐसे समय सामने आया है जब पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ गया है।

प्रमुख खबरें

Manish Sisodia की जमानत याचिका पर ED-CBI को नोटिस, 8 मई को होगी अगली सुनवाई

पूरे देश में 15 सीट भी नहीं जीत सकती TMC, कृष्णानगर में बोले पीएम मोदी- कोई सरकार बना सकता है, तो वो सिर्फ NDA है

Amethi: किशोरी लाल शर्मा ने दाखिल किया नामांकन, बोले- मेरे दिल में है अमेठी की जनता, स्मृति ईरानी से है मुकाबला

Maharashtra Helicopter Crash: शिवसेना...नेता के लिए आया हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश