हिमाचल प्रदेश के शिमला में कार खाई में गिरी, एक व्यक्ति की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 08, 2025

हिमाचल प्रदेश के शिमला में एक कार के खाई में गिर जाने से एक महिला की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना शिंगला ग्राम पंचायत के खूना गांव के पास हुई।

पुलिस के अनुसार, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और वाहन गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस के मुताबिक, इस दुर्घटना में एक महिला यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को बचाया गया और शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि घायलों को खानेरी स्थित महात्मा गांधी मेडिकल सर्विसेज कॉम्प्लेक्स में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत