झारखंड के पलामू में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, चार अन्य घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 21, 2025

झारखंड के पलामू में सोमवार सुबह एक ट्रक की चपेट में आने से कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दुर्घटना नवा बाजार थाना क्षेत्र में कंडा घाटी में राष्ट्रीय राजमार्ग 98 पर हुई।

मृतक की पहचान सत्येंद्र यादव (26) के तौर पर हुई है। अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) (विश्रामपुर) आलोक कुमार टुटी ने बताया कि सत्येंद्र चार अन्य लोगों के साथ रविवार रात गढ़वा जिले के रमकंडा थाना क्षेत्र के रक्सी गांव में एक रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने गया था।

उन्होंने बताया कि सोमवार सुबह घर लौटते समय उनकी कार ट्रक से टकरा गई और सड़क किनारे खाई में गिर गई। पुलिस ने बताया कि घायलों को मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

प्रमुख खबरें

LoC की सुरक्षा स्थिति की समीक्षा, सांबा-राजौरी में तलाशी अभियान, घर-घर, जंगल-जंगल में चल रहा Search Operation

मेरा थोड़ा लंबा खिंच गया है... टी20 विश्व कप से पहले सूर्यकुमार यादव ने फैंस से किया बड़ा वादा

NABARD Recruitment 2025: लाखों रुपये की सैलरी वाली नौकरी! बिना परीक्षा के होगा चयन, जल्द करें आवेदन

Hijab controversy: मायावती ने तोड़ी चुप्पी, घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण, नीतीश कुमार को दी यह सलाह