शुरू हो गई है वनप्लस 9 और 9आर की सेल, जानें कीमत व फीचर्स

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 16, 2021

वनप्लस 9 सीरिज़ का बेसब्री से इंतजार करने वाले ग्राहकों को आब और राह नहीं देखनी पड़ेगी। क्योंकि भारत में वनप्लस 9 और वनप्लस 9आर की पहली सेल आज से शुरू हो गई है। आपको बता दें कि वनप्लस 9 मिड रेंज फोन है वहीं वनप्लस 9आर एक बजटेट फोन है। वनप्लस के दोनों ही फोन वनप्लस 9 और वनप्लस 9आर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 सीरीज़, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, दमदार बैटरी और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे कमाल फीचर्स से लैस हैं। बॉयर्स यह फोन्स दो कलर ऑप्शन्स- कार्बन ब्लैक और लेक ब्लू रंगों में खरीद सकते हैं। इस नए फोन की बिक्री दोपहर 12 बजे से अमेजॉन, वनप्लस ऑफिशियल वेबसाइट, वनप्लस एक्सक्लूसिव ऑफलाइन स्टोर्स और पार्टनर आउलेट्स के ज़रिये शुरू हो गई है।


वनप्लस 9 और 9आर की कीमत व ऑफर्स

वनप्लस9 के दो वैरिएंट लॉन्च हुए हैं, जिसमें पहले वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, इसके दूसरे 12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले मॉडल का प्राइस 54,999 रुपये है। इसके अलावा वनप्लस 9आर के 8जीबी रैम और 128जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। और दूसरे वैरिएंट12जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले हैंडसेट की कीमत 43,999 रुपये है। ऑफर की बात करें तो वनप्लस 9 पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर खरीदने पर 3 हज़ार तक की छूट मिल रही है, वहीं वनप्लस 9आर पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा छह महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी बॉयर्स को मिल रहा है।

 

वनप्लस9 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 9 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.5 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है, जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा यूज़र्स को डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें पहला 48 मेगापिक्सल, दूसरा 50 मेगापिक्सल और तीसरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। साथ ही, फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बैटरी की बात करें तो इसनमें 4,500एमएएच की बैटरी 65 फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

 

 

वनप्लस9आर के फीचर्स व स्पेसिफिकेशंस

वनप्लस 9आर में भी 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल है। यह एंड्रॉयड 11 पर आधारित ऑक्सीजनओएस 11 को सपोर्ट करता है। इसके साथ हीफोन में स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 256 जीबी की स्टोरेज मौजूद है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 4500 एमएएच की बैटरी है। कैमरे सेटअप की बात करें तो इसमें चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 48 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल है, तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो और चौथा 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम कैमरा लेंस है। सेल्फी के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का सोनी आईएमएक्स471 सेंसर है। साथ ही, फोन में डुअल स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है।

प्रमुख खबरें

Maharashtra के रायगढ़ जिले में लैंडिंग के दौरान निजी हेलीकॉप्टर के झुक जाने से पायलट घायल

Prajwal Revanna Sex Scandal | सेक्स टेप कांड में कर्नाटक के सांसद प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज

Joe Biden ने भारत, चीन, रूस, जापान पर विदेशियों से द्वेष रखने का आरोप लगाया

Rahul Gandhi from Raebareli | कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को मैदान में उतारा, आज भरेंगे पर्चा, अमेठी से जानिए कौन देगा स्मृति ईरानी को टक्कर