Operation Trashi: किश्तवाड़ एनकाउंटर में एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

By अभिनय आकाश | May 22, 2025

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के छत्रू इलाके में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ चल रही मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। संयुक्त आतंकवाद विरोधी अभियान, जिसका कोडनेम ऑपरेशन त्राशी है, अभी चल रहा है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, गोलीबारी में जवान गंभीर रूप से घायल हो गया और बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने घने जंगल वाले इलाके में आतंकवादियों से संपर्क स्थापित किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। सुरक्षा बलों ने अतिरिक्त जवानों को तैनात किया है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।

इसे भी पढ़ें: युद्ध समाधान नहीं... महबूबा मुफ्ती बोलीं- पहलगाम हमले के आंतकी अभी तक नहीं पकड़े गए

आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए ऑपरेशन जारी है।

व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने एक्स पर पोस्ट किया कि चल रहे ऑपरेशन के दौरान भीषण गोलीबारी जारी है। गोलीबारी में हमारे एक #बहादुर को गंभीर चोटें आईं और बेहतरीन चिकित्सा प्रयासों के बावजूद उसकी मौत हो गई। ऑपरेशन जारी है। दरअसल जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) आतंकवादियों के खिलाफ 11 राष्ट्रीय राइफल्स, 7 असम राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) सहित संयुक्त बलों ने किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा, चटरू इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों की संख्या चार बताई गई थी। 

इसे भी पढ़ें: Kiru Hydro Electric Project: सत्यपाल मलिक के खिलाफ CBI की चार्जशीट, 5 अन्य के भी नाम शामिल

दो आतंकियों की मौत के बाद दो आतंकियों की तलाश की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ सुबह शुरू हुई और अभी भी जारी है। अधिकारियों ने बताया कि तीन से चार आतंकवादियों के एक समूह की मौजूदगी की विशेष सूचना मिलने के बाद संयुक्त सुरक्षा बलों ने किश्तवाड़ जिले के सिंघपोरा, चटरू इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।

प्रमुख खबरें

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन

140 करोड़ लोगों की दोस्ती का संदेश लाया हूं...इथियोपिया की संसद में PM मोदी का संबोधन

अलाउद्दीन खिलजी से हमजा तक... धुरंधर रणवीर सिंह का बॉलीवुड में गिरगिट जैसा सफर

National Herald case: विपक्षी सांसदों ने किया संसद भवन परिसर में विरोध प्रदर्शन, लगाए सत्यमेव जयते के नारे