Baramulla Encounter | जम्मू-कश्मीर के बारामूला में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकवादी मारा गया

By रेनू तिवारी | May 06, 2023

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा जम्मू-कश्मीर के बारामुला में शनिवार तड़के सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद एक आतंकवादी मारा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि शनिवार तड़के जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के कुंजर इलाके में सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ के बाद एक आतंकवादी मारा गया।


करहामा कुंजर गांव में दो आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष इनपुट मिलने के बाद उत्तरी कश्मीर में सुरक्षा बल हरकत में आ गए। सुरक्षाबलों ने गांव की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।

 

इसे भी पढ़ें: Rajouri Encounter | जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में आतंकवादी ढेर, घटना स्थल पर जाएंगे रक्षामंत्री राजनाथ, पांच जवान हुए थे शहीद


एसएसपी बारामुला, आमोद अशोक नागपुरे ने कहा कि मुठभेड़ में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया है। कुछ संदिग्ध गतिविधि के बारे में सूचना मिली थी। एक घेरा और तलाशी अभियान चलाया गया और उस दौरान हमारी ओर फायरिंग की गई और जवाबी फायरिंग में लश्कर का एक आतंकवादी मारा गया है। जी20 समिट को लेकर हमारे बल सतर्क हैं और हम खतरे को बेअसर कर रहे हैं और जी20 समिट का सफल आयोजन होगा। पिछले 48 घंटों में बारामूला जिले में यह दूसरी मुठभेड़ है। गुरुवार को इसी जिले के क्रीरी गांव में दो उग्रवादी मारे गए थे।

 

इसे भी पढ़ें: खरगे और उनके परिवार की हत्या कराना चाहती है BJP, ऑडियो क्लिप जारी करके कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप


बारामूला में गुरुवार को 2 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में गुरुवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए। पुलिस ने कहा कि एक एके 47 राइफल और एक पिस्तौल सहित आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।


एक पुलिस अधिकारी ने  बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के वनिगम पयीन क्रीरी इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने गुरुवार सुबह वहां घेराबंदी की और तलाश अभियान शुरू किया।

प्रमुख खबरें

कर्नाटक में कांग्रेस सरकार प्रज्वल की दुष्कर्म पीड़िताओं को वित्तीय सहायता देगी

प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे, लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे : Sanjay Raut

Amitabh Bachchan ने तमिल फिल्म ‘Vettaiyan की शूटिंग पूरी की

Electoral Bond योजना दुनिया का सबसे बड़ा घोटाला:कांग्रेस नेता गहलोत का दावा