प्याज लहसुन नही, बल्कि यह बताएं कि अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति क्यों है: राहुल गांधी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2019

बीआईटी मेसरा (रांची)। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को देश की ‘बदहाल आर्थिक स्थिति’ के लिए केन्द्र सरकार पर हमला बोला और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इससे बेपरवाह बताते हुए कहा कि जिन्हें यह बताना चाहिए कि देश की अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति क्यों हुई, वह कहती हैं कि वह लहसुन-प्याज नहीं खाती हैं। गांधी ने यहां झारखंड विधानसभा चुनाव के सिलसिले में अपनी पार्टी के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में कहा, ‘‘वित्त मंत्री जी कहती हैं कि वह लहसुन-प्याज नहीं खाती हैं। अरे, तुम्हें जो खाना है वह खाओ लेकिन देश को समझाओ कि देश की अर्थव्यवस्था की ऐसी स्थिति क्यों है?’’

 

राहुल गांधी ने कहा, ‘‘वित्त मंत्री जी को देश को बताना चाहिए कि आखिर देश में इतनी बेरोजगारी क्यों है? लेकिन इन मुद्दों पर वह खामोश हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि नोटबंदी और जीएसटी लागू करने से देश कीअर्थव्यवस्था बर्बाद हो गयी। छोटे व्यापारी और किसान बर्बाद हो गये। इसकाजवाब कभी प्रधानमंत्री जी और वित्तमंत्री जी देती नहीं हैं। उन्हें बताना चाहिए कि इनसे देश के किसानों को गरीबों को क्या लाभ मिला? राहुल गांधी ने दोहराया कि जीएसटी और नोटबंदी से जिस प्रकार उद्योगबंद हुए हैं उससे लोगों के रोजगार चले गये लेकिन इस स्थिति को बदलने के लिए गरीबों की जेब में पैसा डालना होगा।

इसे भी पढ़ें: राहुल ने साधा रघुवर दास पर निशाना, बताया सबसे भ्रष्ट व्यक्ति

राहुल गांधी ने कहा कि जैसे ही हम किसानों का ऋण माफ करेंगे वे बाजार सेसामान खरीदना प्रारंभ करेंगे तो उद्योग फिर से चल पड़ेंगे और रोजगार केअवसर उपलब्ध होंगे। यही विचार कर कांग्रेस ने लोकसभा चुनावों में न्याययोजना की बात की थी।उन्होंने कहा, ‘‘हम लोकसभा में चुनाव हार गये लेकिन फिर अगली बार जीतकर सरकार बनायेंगे और गरीबों के लिए न्याय योजना लायंगे।’’ झारखंड चुनाव में यह राहुल गांधी की तीसरी रैली थी। राज्य में पांच चरणों के चुनाव में पहले चरण के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था।  गांधी ने दो दिसंबर को सिमडेगा में अपनी पहली चुनावी जनसभा की थी।

 

 

प्रमुख खबरें

Lok Sabha Election Fifth Phase Voting । दो ‘हाई प्रोफाइल’ समेत 49 लोकसभा सीट पर वोटिंग शुरू, दांव पर लगी इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

Odisha में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या मामले में दो और लोग गिरफ्तार

Agra में ताजमहल के पास इबादतगाह परिसर में युवती का अर्धनिर्वस्त्र शव मिला

Odisha में दिल का दौरा पड़ने से Election Officer की मौत