शबाना आजमी हुईं ऑनलाइन ठगी का शिकार, ट्वीट कर दी जानकारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 25, 2021

आम लोगों को तो अक्सर ऑनलाइन ठगी का शिकार होते देखा जाता है लेकिन अब बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री शबाना आजमी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई हैं। अभिनेत्री ने खुद इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी है। उन्होंने बताया कि वह ऑनलाइन भुगतान करने के दौरान ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई हैं।

अब इस ऑनलाइन ठगी की वजह से अभिनेत्री चर्चा का विषय बन गई हैं। शबाना आजमी ने ट्वीट कर बताया कि मैंने लिविंग लिक्विड्ज को पहले ही पूरी पेमेंट कर दी थी लेकिन इसके बाद भी मेरा ऑर्डर नहीं आया। इसके बाद उन्होंने मेरी कॉल्स उठाना भी बंद कर दिया। अभिनेत्री ने इस ट्वीट में अपने खाते से जुड़ी सारी जानकारी भी साझा की है। इसके बाद अभिनेत्री के सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं।

बढ़ते जा रहे हैं ऑनलाइन ठगी के मामले

शबाना को लोग पुलिस में शिकायत करने की बात कह रहे हैं। वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो खुद ही उनकी मदद करने की कोशिश कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस तरह के फ्रॉड इन दिनों आम हैं तो वही कुछ ने उन्हें ट्रोल करने का प्रयास किया है। इन लोगों का कहना है कि पहले पैसे कौन देता है।

अब उनके फैंस को इंतजार है कि अभिनेत्री इसकी शिकायत लेकर पुलिस के पास जाती हैं या नहीं। आपको बता दें कि सोशल मीडिया के जरिए इस तरह के फ्रॉड लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को महंगी घड़ियां, शराब और मोबाइल दिखाकर लोगं को खूब ठगा जाता है।

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई नामी हस्ती इस तरह की ठगी का शिकार हुई हैं। इससे पहले भी कई सितारे ऑनलाइन ठगी का शिकार हो चुके हैं।

इससे पहले ये सितारे हो चुके हैं ठगी का शिकार

अक्षय खन्ना, नरगिस फाखरी, करण सिंह ग्रोवर जैसे सितारे ऑनलाइन ठगी का शिकार होने की लिस्ट में शामिल हैं। वहीं अब शबाना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह बहुत जल्द फिल्म शीर-कोरमा में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके साथ स्वरा भास्कर और दिव्या दत्ता भी दिखाई देंगी।

प्रमुख खबरें

मिजोरम में 4.34 करोड़ से अधिक की हेरोइन, विदेशी सिगरेट जब्त

RCB vs GT: प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखने के लिए आरसीबी और गुजरात के बीच करो या मरो मुकाबला

राम मंदिर को लेकर विपक्ष पर बरसे Amit Shah, कहा- वोट बैंक के नाराज होने के डर से वे भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा में नहीं गये

TMC नेता के हिंदुओं को भागीरथी में डुबोने वाले बयान पर बोले PM मोदी, बंगाल में हिंदू दोयम दर्जे के नागरिक क्यों बन गए हैं?