केवल सुशासन के लिए पहचानी जाने वाली सरकार ही हरियाणा का विकास कर सकती है: अमित शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 05, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि हरियाणा में समृद्धि केवल वही सरकार ला सकती है जिसका सुशासन का इतिहास रहा हो। शाह ने कहा कि हरियाणा के लोगों का वोट राज्य को भ्रष्ट और चालबाज लोगों के शासन से मुक्त रखेगा।

उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,‘‘ मैं अपने सभी बहनों और भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे विकास की गति को बनाए रखने और सरकार को एक जिले से बाहर निकालकर, हरियाणा के गांव-गांव तक पहुंचाने वाली सरकार को चुनने के लिए वोट अवश्य करें।’’

उन्होंने कहा,‘‘झूठे वादों वाली नहीं, बल्कि विकास और सुशासन के ‘ट्रैक रिकॉर्ड’ वाली सरकार ही हरियाणा का कल्याण कर सकती है।’’ हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया।

इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुडा, कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट, जननायक जनता पार्टी (जजपा) के दुष्यंत चौटाला और 1027 अन्य उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत का फैसला होगा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील