गांधीवादी विचारधारा से ही नकारात्मक, हिंसक ताकतों को हराया जा सकता है : Akhilesh Yadav

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 30, 2026

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनको नमन करते हुए कहा कि गांधीवादी विचारधारा को सक्रिय करने से ही नकारात्मक-हिंसक ताकतों को हराया जा सकता है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया मंच “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “गांधी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें सादर नमन!” इसी पोस्ट में उन्होंने आगे कहा “गांधी जी के सत्य पर अडिग विश्वास; मानवता के स्नेह सूत्र सहिष्णुता, अहिंसा, दया, करूणा और सौहार्द के सिद्धांतोंवाली अमर गांधीवादी विचारधारा से ही उन नकारात्मक-हिंसक ताकतों को बेनक़ाब और परास्त किया जा सकता है जो अभी भी नये मुखौटे लगाकर हमारे देश और समाज के लिए घातक बनी हुई हैं।” महात्मा गांधी की 1948 में आज ही के दिन नाथूराम गोडसे ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।

प्रमुख खबरें

माखनलाल जी ने देखा था पत्रकारिता विश्वविद्यालय का सपना

DCW में अध्यक्ष पद खाली, ऑफिस पर ताला! Delhi High Court में PIL, सरकार से मांगा जवाब

मन व्याकुल है , Prayagraj में अपमान के बाद बिना Sangam स्नान लौटे Swami Avimukteshwaranand

BSF की बाड़बंदी फेल? TMC नेता कुणाल घोष ने पूछा- फेंसिंग के बाद भी घुसपैठ क्यों नहीं रुकी?