‘आत्मनिर्भरता’ की सिर्फ बात हो रही, रास्ता नहीं दिख रहा: वीरप्पा मोइली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2020

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एम वीरप्पा मोइली ने बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असल मुद्दों को हल करने के बजाय बयानबाजी कर रहे हैं और ‘आत्मनिर्भरता’ की जो बात हो रही है उसका रास्ता नजर नहीं आ रहा है। मोइली ने एक बयान में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने मंगलवार को सीआईआई को जो संबोधन दिया वो आर्थिक संकट का सामना कर रहे देश के साथ मजाक है। इस वक्त की जरूरत यह है कि देश के लोगों की पीड़ा को लेकर ईमानदार रवैया दिखाया जाए।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री जिस आत्मनिर्भरता की बात कर रहे हैं, उसका रास्ता कहीं दिख नहीं रहा है।

गौरतलब है कि भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक आम बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को देश को प्रगति के नये रास्ते पर आगे ले जाने के लिये नये संरचनात्मक सुधारों को बढ़ाने का संकल्प जताते हुये आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा को समझाया। उन्होंने कहा कि इसका अर्थ है ... जहां दुनिया के लिये भारत में उत्पाद तैयार किये जायेंगे और एक ऐसा देश, जो अपनी रणनीतिक जरूरतों के लिए दूसरों पर निर्भर न हो। उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना वायरस महामारी से लड़ने के लिए कठोर कदम उठाए हैं और साथ ही अर्थव्यवस्था का भी ध्यान रखा है।

प्रमुख खबरें

RCB vs CSK IPL 2024: आरसीबी और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हाई-वोल्टेड मुकाबला, देखें दोनों की प्लेइंग इलेवन

Uttar Pradesh : Gautam Buddha Nagar में हिरासत में युवक की आत्महत्या मामले में दो महिलाएं गिरफ्तार

यूपी गैंगस्टर्स एक्ट के तहत मामले, आरोप पत्र को रद्द करने की याचिका, सुनवाई के लिए तैयार हुआ सुप्रीम कोर्ट

भारत को पाकिस्तान जैसा बनाना चाहती है बीजेपी, शिवसेना में फूट पर आदित्य ने क्या कहा?