कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस की स्थिति पैदा नहीं होगी, 120 से 125 सीटें जीतेंगे: शोभा करंदलाजे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 11, 2023

बेंगलुरु। केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में ऑपरेशन लोटस की संभावना से इनकार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को 120 से 125 सीटें मिलेंगी और वह पूर्ण बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी। ऑपरेशन लोटस शब्द, राज्य के विपक्षी कांग्रेस और जनता दल (एस) द्वारा कुछ साल पहले गढ़ा गया था। विपक्ष के अनुसार, अपने दम पर बहुमत हासिल करने में विफल रहने पर भाजपा यह ऑपरेशन चलाती है और कथित रूप से विपक्षी दलों के विधायकों को लालच देकर अपने पाले में लेती है तथा सरकार बनाने का प्रयास करती है। केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी, कांग्रेस को बढ़त दिखाने वाले एक्जिट पोल को गलत साबित करेगी।

इसे भी पढ़ें: क्या सचमुच Nitish Kumar ने PM बनने का सपना छोड़ दिया? अब वह जो कुछ कर रहे हैं वह UPA का संयोजक बनने के लिए कर रहे हैं?

उन्होंने कहा कि मतदान के बाद प्राप्त प्राथमिक खबरों से पता चलता है कि उनकी पार्टी को पूर्ण बहुमत मिल रही है। ऑपरेशन लोटस से जुड़े एक सवाल पर मंत्री ने कहा, बिल्कुल नहीं। विश्वास रखें। किसी भी तरह के ऑपरेशन लोटस की स्थिति पैदा नहीं होगी।’’ राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक करंदलाजे ने कहा कि यहां खंडित जनादेश नहीं मिलेगा बल्कि पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी।

इसे भी पढ़ें: ‘सोच समझ’ कर उद्धव ठाकरे को सदन में विश्‍वास मत हासिल करने को कहा था: भगत सिंह कोश्यारी

करंदलाजे ने कहा, हमारे बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्राप्त प्राथमिक खबरों के अनुसार, हम 120 से 125 सीटें जीत रहे हैं। मंत्री ने दावा किया कि पार्टी ने कुछ सीटों पर उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। मंत्री ने 150 सीटें जीतने के अनुमान को घटाकर 120 सीटें करने को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि नए आंकड़े बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिली प्राथमिक रिपोर्ट पर आधारित हैं।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची